अभनपुर में बस पलटी, 12 यात्री घायल 6 गंभीर
रायपुर मेकाहारा भेजे गए गंभीर यात्री

रायपुर। सोमवार की शाम को राखी थाना क्षेत्र के बेंद्री मोड़ पर एक प्राइवेट बस( Bus) के पलट जाने से 12 यात्री (passenger) घायल हो गए। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत वाली सवारियों को रायपुर मेकाहारा (Mekahara) में रिफर कर दिया गया है। मौके पर राखी थाने की पुलिस (police) पहुंच चुकी है। तहकीकात जारी है।
कैसे हुआ हादसा
चश्मदीदों ने बताया कि यह बस किसी मनीष ट्रेवल्स की थी। जो तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। इसके बाद वाहन सड़क पर ही पलट गया। इससे वहां चीख पुकार मच गई। जैसे ही इसका पता गांव वालों को चला। लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद फोन कर एंबुलेंस बुलवाई। पुलिस को भी स्थानीय लोगों ने ही सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
गंभीर घायलों को किया रायपुर रिफर
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में रिफर किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।