शादी के एक हफ्ते बाद ही प्रेमी ने भाई बनकर ससुराल में की एंट्री, फिर युवती ने किया कुछ ऐसा…

उत्तर प्रदेश : हरदोई से एक बेहद अजीबोगरीब कहानी सामने आई है. यहां एक प्रेमी शादी के एक हफ्ते बाद अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया और वहां अपनी प्रेमिका का भाई बनकर रहने लगा. सोमवार रात को युवती के पति ने अपनी पत्नी और उसके कथित भाई को मारपीट करते हुए देख लिया, जिसके बाद पूरे मामले की पोल खुली.
पति ने कथित भाई को अपनी पत्नी को मारने से रोका, लेकिन पत्नी ने अपने पति को रोक दिया. पत्नी ने बताया कि ये उसका प्रेमी है, इसको कोई मारे नहीं. यह सब सुनकर ससुराल वाले सदमे में आ गए. उन लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और लड़की के मायके पक्ष को दी, जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहां पर काफी विवाद के बीच युवती ने अपने बालिग होने का हवाला देते हुए कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. फिर पुलिस ने मामला शांत करवाकर दोनों को साथ में भेज दिया.
यह घटना हरदोई के शाहबाद की है. युवती की शादी 14 मई को हुई थी और 22 मई को उसका प्रेमी कानपुर से हरदोई अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया. 23 मई की रात को युवक अपनी प्रेमिका को थप्पड़ मार रहा था, तभी उसके पति ने उसको देख लिया. इसके बाद 24 मई को मामला थाने तक पहुंच गया, जहां पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को साथ भेज दिया.
इस पर थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था. युवती के परिवार का कहना था कि वो ससुराल में रहे, वहीं ससुराल वाले उसको साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं थे. इस बीच युवती ने अपने प्रेमी के साथ जाना बेहतर समझा और थाने में भी दोनों पक्षों को समझाकर युवती को प्रेमी के साथ उसके घर कानपुर भेज दिया गया है.