निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के साथ मनाया गया बाल दिवस, बच्चों में दिखा उत्साह

श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवक द्वारा घुमंतू बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य नियन्तर पढ़ने का कार्य जारी है. जिसके तहत आज 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, रा.से.यों. कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी , सहायक रा.से.यों. कार्यक्रम अधिकारी अजीत मिश्रा एवं पूर्व रा.से.यों. कार्यक्रम अधिकारी और वर्तमान में स्वीप के नोडल आधिकारी डॉ.ब्रम्हेश श्रीवास्तव सर के मार्गदर्शन पर रा.से.यों एवं ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवक सुमन मिंज , मोनिका बघेल जो घुमंतू बच्चों को पढ़ने का कार्य हमेश कर रहे है। उनके नेतृत्व में रा.से.यों के स्वयंसेवक नेमतुल्ला आलम , खुशबू यादव , दामिनी राजोरिया के द्वारा बाल दिवस का कार्यक्रम का आयोजन पी.जी. कॉलेज मैदान में आज किया गया.
जिसमें बच्चों को पढ़ने के साथ साथ खेल जैसे बिस्कट दौड़, इत्यादि खेलो के अयोजना किया गया. जिसमे प्रथम, दृतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुस्कृत किया गया. एवं साथ ही साथ अन्य बच्चों को सतवाना पुरुस्कार के रूप में सभी बच्चों को पेन और पेंसिल एवं कंपास , कॉपी का वितरण महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारों के द्वारा किया गया.
इस कार्यकम को सफल बनाने में बच्चों के साथ साथ उनके अविभावक, मीडिया और अधिकारियों तथा आयजकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।