
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के फ़ूड मिनिस्टर अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत की शादी कल संपन्न हो गई। सभी कार्यक्रम बिलासपुर के कोर्टयार्ड होटल में आयोजित किए गए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और राज्यपाल भी पहुंचे। सभी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में पहुँचते ही बिलासपुर के साफा बांधने वाले कलाकार ने मुख्यमंत्री के सिर पर साफा सजा दिया। कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंडप में बैठे वर-वधु के पास पहुंचे और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
इसके बाद अमरजीत भगत अपने बेटे की शादी में जमकर नाचे। आखिर उनका बेटा गृहस्थ जीवन में कदम रखने जा रहा था तो वो अपनी ख़ुशी कैसे रोक सकते थे।
मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत एनएसयूआई में राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, रायपुर की शालिनी नाम की युवती से इनकी शादी हो रही है। शालिनी लेखन के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। शालिनी का परिवार रायपुर में ही रहता है। दो दिनों तक शादी का सारा कार्यक्रम चला।