
सुकमा/रायपुर- छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर आ रही है.जहाँ सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी. जिससे चार जवानों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक 4 जवानों की मौत हो गई. वही 3 अन्य जवानों के घायल होने की खबर है. सीआरपीएफ घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
आपको बता दें कि यह घटना आज सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 25 मिनट की बताई जा रही है. मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में किसी बात को लेकर सीआरपीएफ के 50वी बटालियन के जवानों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी.
सीआरपीएफ ने कहा कि “जवान रीतेश रंजन ने पुलिस स्टेशन मरिगुडा के अंतर्गत लिंगापल्ली में तैनात कंपनी जवानों पर गोलियां चलाईं है. इस घटना में 7 जवान घायल हो गए. घायल जवनो को तुरंत भद्राचलम के अस्पताल ले जाया गया है.