
रायपुर। राजधानी के व्यस्तम इलाकों में से एक मौदहापारा इलाके में उठाईगिरी का मामला सामने आया है. बता दें कि शहर में एक व्यापारी के साथ उठाईगिरी हुआ है. इस वारदात को ऑटो चालक और उसके साथी ने अंजाम दिया दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों से पीड़ित के जेब से 26 हजार रुपए पार कर दिया है. यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है.
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुराना राजेन्द्र नगर निवासी विनोद सहारे कोतवाली के पास लोवर और मोजे का दुकान लगाते हैं. 11 दिसंबर की दोपहर कपड़ें का पेमेंट करने 26 हजार नगदी लेकर वो घर से निकले. उन्होंने जयस्तंभ चौक पर पंडरी जाने के लिए एक ऑटो लिया, उस ऑटो में चालक के अलावा एक और व्यक्ति पहले से बैठा.
इस दौरान ऑटो चालक का साथी विनोद सहारे के एकदम करीब बैठ गया और उनके जांघ के पास एक गमछा रख दिया. कुछ देर बाद आगे ऑटो नहीं जाएगा कहकर विनोद सहारे को मेकाहारा अस्पताल के पास उतार दिया. ऑटो से उतरने के बाद जब उन्होंने अपना जेब चेक किया तो उसमें रखे 26 हजार गायब थे, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी उठाईगिरी का मामला सामने आया था. जहां गंज थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में 9 दिसंबर को कोरबा से रायपुर खरीदारी करने आये व्यक्ति के साथ यह घटना हुई थी. आरोपी ने पीड़ित के जेब से 25 हजार पार कर दिए थे. फ़िलहाल इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदेहियों से पूछताछ भी कर रही है.