
हिमांशु/जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) रायपुर पहुंची है। इसी क्रम में NIA की पांच सदस्यीय टीम रायपुर के समता कॉलोनी स्थित मृतक दिनेश मिरानिया के निवास पर पहुंची। टीम ने दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता से घटना को लेकर विस्तृत जानकारी ली..
बता दे NIA अधिकारी शाम करीब 7:30 बजे मिरानिया निवास पहुंचे। टीम ने कई अहम बिंदुओं पर परिजनों से पूछताछ करते हुए घटना के समय की पूरी जानकारी जुटाई। परिवार से बातचीत के दौरान टीम ने घटना स्थल की परिस्थितियों, संदिग्ध गतिविधियों और किसी संभावित पूर्व सूचना पर भी चर्चा की।
ज्ञात हो राजधानी रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने गोली मार दी थी। अब NIA की सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि हमले की साजिश और इसमें शामिल आतंकियों तक जल्द ही सुरक्षा एजेंसियां पहुंच सकेंगी।