बड़ी खबर: UP के लखीमपुर की घटना को लेकर गरमाई राजनीति, अखिलेश यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में…
लखनऊ में भीड़ में पुलिस की गाड़ी में लगाई आग...

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 किसान, 3 बीजेपी कार्यकर्ता और 1 बीजेपी नेता का ड्राइवर शामिल है. इस बीच मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है और अलग-अलग पार्टियों के नेता लखीमपुर खीरी आने की कोशिश में हैं.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. गौतमपल्ली थाने के बाहर खड़ी गाड़ी को भीड़ ने आग के हवाले किया.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को यूपी पुलिस ने लखीमपुर जाने से रोका. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. वहीं अखिलेश लखनऊ में अपने घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं.
धरने पर बैठे अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों पर अंग्रेजों से ज्यादा जुल्म हुआ है. बीजेपी की सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. अखिलेश ने कहा कि गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. अखिलेश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की भी मांग की. इसके अलावा उन्होंने मृतक किसानों के परिवारों को दो करोड़ की मदद, सरकारी नौकरी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की.