जिंदा शख्स ने छपवाया खुद का डेथ सर्टिफिकेट खोने का विज्ञापन, लोगों ने पूछा मजेदार सवाल

सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी वायरल हो जाता है। कई बार तो ऐसी हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। कई बार अपनी ही आंखों पर भरोसा भी नहीं कर पाते। ऐसा ही कुछ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा।
इंटरनेट पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है। ये विज्ञापन एक डेथ सर्टिफिकेट के खा जाने का है, लेकिन इसकी दिलचस्प बात ये है कि ये डेथ सर्टफिकेट एक जिंदा शख्स का है। जिसे खुद ही अपना डेथ सर्टफिकेट खो जाने का विज्ञापन छपवाया है। इस विज्ञापन में उसने डेथ सर्टफिकेट खोने की तारीख, जगह, समय और रजिस्ट्रेशन नंबर सबकुछ दिया है। विज्ञापन में दिया गया पता असम का है।
It happens only in #India
pic.twitter.com/eJnAtV64aX
— Rupin Sharma (@rupin1992) September 18, 2022
जिंदा शख्स का डेथ सर्टिफिकेट खो जाने का ये विज्ञापन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विज्ञापन को देखकर हर कोई हैरान है और लोग इस पर कमेंट कर खूब मज़े भी ले रहे हैं। इस विज्ञापन को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। एक यूजर ने मज़े लेते हुए कमेंट किया- अगर मिल जाए तो सर्टिफिकेट पहुंचाना कहां है, स्वर्ग या नर्क में।