
मुंबई। देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय हैं। वहीं, महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना की लहर है। प्रदेश में आए दिन हजारों नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड गलियारे को भी इस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीच अभिनेता आमिर खान कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वो घर पर सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं और सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रहे हैं। आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं। वह सभी लोग जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हों, कृपया जरूरी सावधानी बरतें और अपना टेस्ट करवाएं। आप सब की दुआओं के लिए शुक्रिया।
बॉलीवुड सेलेब्रिटी के पॉजिटिव होने की शुरुआत मार्च 2020 में हुई थी, जब बेबी डॉल गाने की सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव आई थीं। इसके बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, आशीष विद्यार्थी, मनोज वाजपेयी, सतीश कौशिक, निर्देशक अमित शर्मा, तारा सुतारिया और सिद्धांत चतुर्वेदी कोरो पॉजिटिव हो चुके हैं।