देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

सिंधिया का भाजपा प्रवेश 2 बजे तक, सस्पेंस बरकरार

भाजपा अध्यक्ष का संसद में है कोई जरूरी काम

नई दिल्ली। बुधवार को दोपहर 12 30 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को भाजपा ( bjp) में प्रवेश दिलाने का समय मुकर्रर किया गया था। अभी अभी खबर आई है कि  ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा प्रवेश का समय डेढ घंटे के लिए मुल्तवी कर दिया गया है। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर बाद 2 बजे भाजपा में प्रवेश करेंगे। इससे मध्य प्रदेश की राजनीति में सस्पेंस और गहराता जा रहा है। सज्जन सिंह वर्मा ने बेंगलुरू में मौजूद 19 विधायकों से बात की है। इसके बाद ये बात सामने आई है कि वे बीजेपी के साथ नहीं हैं

क्या कहते हैं भाजपा के जिम्मेदार

उधर भाजपा के जिम्मेदार सूत्रों ने बताया कि जेपी नड्डा (JP Nadda) को संसद में कोई जरूरी काम आ गया है।इसके कारण विलंब हो रहा है। तो वहीं सियासी गलियारों के जानकार कुछ दूसरे ही मायने निकालने में लगे हैं। बहरहाल डेढ़ घंटे में तस्वीर अपने आप ही साफ हो जाएगी।

19 विधायक नहीं हैं भाजपा के साथ

सज्जन सिंह वर्मा ने बेंगलुरू में मौजूद 19 विधायकों से बात की है। इसके बाद ये बात सामने आई है कि वे बीजेपी ( bjp) के साथ नहीं हैं बेंगलुरू में विधायकों ने रिजॉर्ट के बाहर विरोध कराना शुरू कर दिया है।

कमलनाथ लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

मध्य प्रदेश की सियासत में कमलनाथ (CM Kamal Nath) एक ऐसे चेहरे के रूप में जाने जाते हैं जो जल्दी हार नहीं मानते। वे लगातार प्रयास में लगे हुए हैं। तो वहीं लोगों को अब भी भरोसा है कि कांग्रेस इस सियासी संकट से उबर जाएगी।

भूपेश बघेल ने भी दिए संकेत

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी इस वक्त दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि कमलनाथ सरकार को काई खतरा नहीं है। कांग्रेस जल्दी ही इस सियासी संकट से उबर जाएगी।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close