
दुर्ग- जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत इंद्रिरा मार्क स्थित रिहायशी इलाके में होटल शीला में भीषण लग गयी है. आग देर रात करीब 2:30 बजे होटल में एकाएक आग लग गयी.
घटना के समय होटल स्टाफ और दूसरे अधिकांश लोग सो रहे थे. अचानक होटल के एक हिस्से से आग की लपटे और धुंआ निकलने से लोग हड़बड़ा कर जागे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां पहुंच गई. आग में फंसे 9 लोगों को बाहर निकला गया. जिसमें 3 झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
होटल शीला में भीषण आग होटल में फंसे 9 लोगों को बाहर निकाला। आग लगने की जानकारी होने के बाद होटल के अंदर मौजूद लोग निकल पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे कई लोग आग के बीच होटल में ही फंस गए. इस बीच आग फैलते हुए दूसरी और तीसरी प्लोर तक पहुंच गई.
दुर्ग SSP बीएन मीणा की मौजूदगी में रेसक्यू चलाकर होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. 9 लोगों को बाहर निकाला गया है. 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल खबर लिखने तक आग बुझाने का काम अब भी जारी है. कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई है. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है