विधानसभा -चरण दास महंत ने मांगी नक्सली पुलिस मुठभेड़ घटनाओं की जानकारी, विजय शर्मा – कोई मर गया उसके पास बंदूक रख फोटो खिचा लेना उचित नहीं..

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने दिसबर 2023 से जून 2024 की अवधि मे कितने नक्सली घटनाए हुए एवं नक्सली पुलिस मुठभेड़ की घटनाए किस किस जिले के कितने थाना क्षेत्र मे हुई उसकी जानकारी मांगी, जिसको स्वीकार कर मंत्री ने बताया की 273 नक्सली घटनाए हुई है, साथ 92 मुठभेड़ हुए 19 जवान शहीद हुए 88 घायल हुए 34 आम नागरिकों की हत्या हुई है ,
सिलसिले वार से सवाल और जबाब को समझतें हैं,,
महंत -किस प्रकार से आम लोगो की हत्या हुई है ,
गृहमंत्री- 34 लोगो की हत्या हुआ 4 को जन् अदात् से , 6 ied से ,24 को मुखबिरी, नक्सली फायरिंग मे लोग मारे गए
महंत -कितने नक्सली पर इनाम थे ओर कितने बहार से ,कितने छत्तीसगढ़ से कितने
गृहमंत्री – 137 नक्सली पर इनाम थे ,
महंत – अब तक कितने बन्दुक जप्त हुए ,कितने चलते है ,भरमार बन्दुक से फायरिंग होते देखे है ,
पुलिस भरमार बन्दुक लेकर जाते आम लोगो के सामने रख देते है ओर उन्हे नक्सली बता देते है ,
महंत- जाँच काराएंगे क्या भरमार बन्दुक चलने लायक़ है की नहीं,
गृहमंत्री – कोई मर गया उसके पास बंदूक रख फोटो खिचा लेना उचित नहीं हैँ, जितनी भी घटनाए हुए नक्सली मारे गए है उनके खिलाफ fir दर्ज है- इसी के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक झोंक के साथ सदन में हंगामा हो गया
विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाया पीएम आवास का मुद्दा..