
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है। जहां कांग्रेस, बीजेपी पर 15 साल के शासनकाल में नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस और नक्सलियों के बीच गठजोड़ का दावा कर रही है।
इसी कड़ी में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान देते हुए नक्सलियों को “कांग्रेस का दामाद” बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नक्सलियों को संबंधों के जरिए संरक्षण दिया, और बस्तर में विकास कार्यों में बाधा डालने के साथ-साथ आदिवासियों का भी शोषण किया।
READ MORE : VIP रोड पर भीषण हिट एंड रन: नशे में धुत युवक ने 3 बाइक और साइकिल सवारों को रौंदा, 2 की मौत
दीपक बैज का पलटवार – शाह और नक्सलियों के रिश्ते पर उठाए सवाल
अजय चंद्राकर के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए पूछा कि अगर कांग्रेस और नक्सलियों के बीच संबंध हैं, तो बीजेपी यह बताए कि गृह मंत्री अमित शाह और नक्सलियों के बीच क्या संबंध है, जो उन्हें “भाई” कहकर संबोधित करते हैं।
दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी पहले अपने नेताओं के बयानों और कार्रवाई की समीक्षा करे, फिर कांग्रेस पर उंगली उठाए। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की आड़ में अब राजनीतिक बयानबाजी गंभीर आरोपों में बदलती जा रही है, जो आने वाले समय में सियासी गर्मी और बढ़ा सकती है।