
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आज राजभवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेडल, स्मृति चिन्ह तथा 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
राज्यपाल ने दिए प्रेरणादायक संदेश
राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका भविष्य उज्ज्वल है और वे अपने मनचाहे क्षेत्र में लगन व परिश्रम से आगे बढ़ें। उन्होंने अनुशासन, योग, ध्यान, खेलकूद और मानवीय मूल्यों के पालन पर जोर देते हुए विद्यार्थियों से अपने माता-पिता और गुरूजनों का सम्मान करने की अपील की।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने दी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से छात्र न केवल अपना, बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन करें।
इन मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कक्षा 10वीं के टॉपर्स में साई संजना, नमन कुमार ठाकुर, केतन साहू, खुशबू सेन, पूर्वी साहू, महक, राम सोनी, नेहा चक्रधारी, काव्या वर्मा, दिव्या तिवारी और चित्रांश देवांगन शामिल रहे।
वहीं, कक्षा 12वीं में मेरिट सूची में शामिल पल्लवी वर्मा, रूचिका साहू, कीर्ति यादव, रूची कल्यानी और भूमिका देवांगन को भी सम्मानित किया गया।