बड़ी खबरबिज़नेस

ई-फाइलिंग से ITR घटने की खबरों से सरकार का इनकार, 2018-19 में ई-फाइलिंग में 19% की बढ़ोतरी हुई

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने आज उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में ई-फाइलिंग करने वालों की संख्या में 6.6 लाख की कमी आई है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी स्पष्टीकरण में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2018-19 में ई-फाइलिंग में 19% की बढ़ोतरी हुई है.

वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट, “आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में 19% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वित्तीय वर्ष 2017-18 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2018-19 में ई-फाइलिंग के जरिए आयकर रिटर्न की संख्या में कमी से संबंधित कुछ गलत खबरें मीडिया में आई हैं.”

वहीं दूसरी ओर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने (CBDT) ने भी ई फाइलिंग में कमी की खबरों को गलत बताया. सीबीडीटी की ओर से कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान ई-फाइल होने वाले इनकम टैक्स रिटर्न की तुलना 2017-18 से नहीं की जा सकती. सीबीडीटी ने बयान जारी कर कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 6.68 करोड़ आईटीआर ई-फाइल हुए जबकि मौजूदा असेसमेंट इयर 2018-19 में कुल 6.49 करोड़ आईटीआर शामिल हैं, जो 19 प्रतिशत की बढ़त दिखाते हैं.

Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close