
रायपुरः भारतीय सेना द्वारा 7 मई को अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के साहस और बलिदान को सम्मान दिया। यात्रा की शुरुआत कालीबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
राष्ट्रभक्ति से सराबोर तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा इंदिरा गांधी चौक (कालीबाड़ी) से शुरू होकर कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक निकाली गई। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख नेता, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए है। कांग्रेस ने आम जनता और कार्यकर्ताओं से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
सेना के पराक्रम को सलाम: कांग्रेस
कांग्रेस ने इस यात्रा को सिर्फ राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने का प्रतीक बताया। पार्टी ने कहा कि यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की सफलता और वीरता का उत्सव है।
देश के लिए संत समाज की एकजुटता
इस मौके पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी बयान जारी कर सेना को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि संत समाज भारत की विजय के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेगा और आने वाले दो महीनों के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। शंकराचार्य ने यह भी कहा कि वे स्वयं सैन्य शिविरों में सेवा देने को तैयार हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’: आतंक के खिलाफ सर्जिकल जवाब
भारतीय सेना ने यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की थी, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई थी। इसके बाद सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, जिसमें कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए।