क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

अधिकारियों ने रुकवाई नाबालिग की शादी

अलग - अलग कागजातों में मिली अलग जन्मतिथियां

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-

पखांजुर।  अधिकारियों  (officers ) की सतर्कता से एक नाबालिग  कि जिंदगी तबाह होने से बच गई। ग्रामीणों  (rural) ने  अधिकारियों को बताया कि PV 16 निवासी की शादी पीवी 34 के एक युवक सेेहोने जा रही है ।

तुरंत स्थानीय प्रशासन का अमला बाल विकास अधिकारी,चाइल्ड हेल्प लाइन के टीम,और पखांजुर पुलिस (police) मौके पर पहुंची।

जांच में क्या आया सामने

मौके पर पहुंच कर जब नाबालिग की जन्म की डेट,स्कूल के मार्कशीट,आदि कागजात को खंगाला,देखा तो एक संदेह उत्पन्न हुआ क्यों कि कागजात जो तैयार किया गया था जिसमें डेट ऑफ बर्थ को सुधारा गया था।क्यों कि आंगनबाड़ी में जो खाता मेंटेन होता है उसमें जन्म तारीख 2003 बताया गया था। मार्कशीट में 2000 दर्शाया गया था। वही जब स्कूल में दाखिला खारिज के अनुसार 04.10.2004 बताया गया है। उक्त सब बातों को देखते हुए नाबालिग की उम्र 16 वर्ष 5 माह बताया गया है।

स्थानीय प्रशासन द्वारा परिवार के परिजनों को समझाइश दी गई  कि लड़की अभी 18 साल की नही हुई है ।अतः इस का विवाह रोक दिया जाय।

इनका रहा योगदान

इस प्रकार से इस बाल विवाह ( Child marriage) को रोकने में  रेखा दास(चाइल्ड हेल्पलाइन टीम कोडिनेटर)  पुष्प लता नायक(प्रशासनिक अधिकारी बाल विकास)  सुमन धुर्वे(सब इंस्पेक्टर पखांजुर पुलिस और उनके साथ और पुलिस कर्मचारी)भी उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close