छत्तीसगढ़बड़ी खबर

नई दिल्ली के तब्लीगी मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में छतीसगढ के 101 लोग शामिल,

सभी की हो चुकी है शिनाख्त, प्रशासन ने किए सभी जरूरी उपाय

 

रायपुर ।   नई  दिल्ली (New Delhi)  निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज  (Tabligi Markaz) में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) से भी 101 लोग गए थे।  भूपेश बघेल ( Chiefminister Bhupesh Baghel)  सरकार का दावा है कि सभी की पहचान हो चुकी है। इनमें से 32 को क्वारंटाइन (qarntine) और 69 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा भी तब्लीगी जमात के कुछ लोग छत्तीसगढ़ भी आए हैं। अब तक बिलासपुर, भिलाई, बालोद और अंबिकापुर जिलों में इनके आने की सूचना की पुष्टि हुई है।

कहां मिल कितने लोग

छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार बालोद से 15, बिलासपुर से एक और अंबिकापुर से पांच लोगों के बारे में जानकारी मिली है। भिलाई में चार दंपतियों की पहचान की गई है। तकरीर में शामिल होने के बाद सभी आठ लोग शहर के फरीद नगर की नूरी मस्जिद में रुके हुए थे। सभी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के रहने वाले हैं। बालोद में निजामुद्दीन से लौटे लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने मस्जिदों में संपर्क किया। पुलिस के समझाने के बाद 15 लोग खुद ही सामने आए और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

क्या कहते हैं प्रदेश के डीजीपी

निजामुद्दीन की मरकज में शामिल हुए तब्लीगी जमात के लोगों की तलाश के लिए सभी जिलों के एसपी को निर्देशित किया गया था। यह भी निर्देश दिए गए थे कि कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से क्वारंटाइन किया जाए।

-डीएम अवस्थी,

डीजीपी, छत्तीसगढ़

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close