देश-विदेश

ब्रेकिंग : जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, आत्मघाती हमले में 18 CRPF जवान शहीद, 30 से ज्यादा घायल

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर एक हमले को अंजाम दिया है. अब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आईईडी धमाके की घटना सामने आई है. इस धमाके में करीब 18 जवान शहीद हो गए हैं.

खबर के अनुसार जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है. वहीं 30 जवान घायल हैं. अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए जवानों को निशाना बनाया. वहीं जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. Jaish-e-Mohammed ने कश्मीरी न्यूज एजेंसी GNS को एक टेक्सट मैसेज कर हमले की जिम्मेदारी ली.

आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों की बस को अपना निशाना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की बसों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक सीआपीएफ के काफिले में दर्जनभर गाड़ियां शामिल थीं. जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे.

IED Blast jammu kashmir

हमले के बाद साउथ कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही सेना के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close