
धमतरी- धमतरी के मगरलोड विकास खंड के ग्राम पंचायत झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालुचुवा में एक अधेड़ उम्र की महिला को रात में जंगली हाथी ने अपने पैर से कुचलकर मार डाला है. मृतिका का नाम कमला ध्रुव पति पपीत ध्रुव लगभग 45 वर्षीय बताया जा रहा है.
मिली जानकारी अनुसार महिला सोमवार रात 12 बजे अपने पति के साथ विवाद की जानकारी ग्राम प्रमुख को देने घर से निकली थी.वहां पहले से मौजूद जंगली हाथी से महिला का आमना सामना हो गया और हाथी ने पैर से कुचल-कुचल कर महिला की जान ले ली.
इस घटना की सूचना के बाद मगरलोड़ थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य अपने टीम के साथ मौके पर पहुचे..जहाँ सुबह महिला की शव को इकट्ठा कर मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया।
Advertisement