
रायपुर- आरोग्य भारती की अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक शुरू हो चुकी है.VIP रोड स्थित श्री रामस्वरूपदास सभा भवन में कार्यक्रम हो रहा है
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके पहुंची.आरोग्य भारती का प्रमुख लक्ष्य स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम और स्वस्थ राष्ट्र है. पूरे देश में आरोग्य भारती स्वयं सेवी संगठन विगत 18 वर्षों से स्वास्थय के क्षेत्र ने सतत सेवा का कार्य कर रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में आरोग्य भारती का गठन हो चुका है।
https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/all-india-representative-meeting-of-arogya-bharti-on-23rd-and-24th-october-1055655
Advertisement