
निकाय चुनाव में बीजेपी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर के 10 नगर निगम में अपना महापौर बीजेपी ने बना लिया हैं। जिसके बाद नगर निगम में सभापति प्रत्याशियों के लिए कवायत शुरू हुआ और बीजेपी ने सभापति के लिए अपना अधिकृत प्रत्यशी का चुनाव किया जो नगर निगम में बतौर सभापति के रूप में चुन कर आये। लेकिन कोरबा नगर निगम में ऐसा नहीं हुआ कोरबा नगर निगम के सभापति के लिए हितानन्द अग्रवाल को बीजेपी ने अपना अधिकृत सभापति प्रत्याशी बनाया।
लेकिन बीजेपी के पार्षद नूतन ठाकुर ने सभापति के चुनाव की प्रक्रिया पूरा किया जिसमे बीजेपी से अधिकृत प्रत्यशी से जतदा मत प्राप्त सभापति का चुनाव जित गया।बीजेपी ने अब नवनिर्वाचित सभापति को पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया हैं। बता दे की बीजेपी ने नवनिर्वाचित सभापति नूतन ठाकुर को पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्काषित कर दिया हैं।