बड़ी खबर
कश्मीर में आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने घर पर फहराया तिरंगा, कहा- हिंदुस्तान हमारा है

जम्मू कश्मीर में एक्टिव आतंकवादी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस के पहले अपने घर में तिरंगा फहराया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रईस मट्टू का भाई जावेद हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय आतंकी है। वह फिलहाल पाकिस्तान में है।
रईस मट्टू ने कहा कि उन्होंने तिरंगे को दिल से फहराया है। उनके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है। यही हकीकत है। यूथ को पैगाम दे रहा हूं कि यही हमारे लिए ठीक है। उन्होंने कहा, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा।