
अंबिकापुर : शहर के घड़ी चौक और मैनपाट जाने वाले मार्ग पर खतरनाक बाइक स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बुलेट बाइक सवार एक युवक द्वारा खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खतरनाक स्टंट किए जा रहे हैं।
तेज आवाज वाली साइलेंसर और तेज गति से बाइक चलाते हुए स्टंट करने की घटनाएं बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ी हैं, खासकर मैनपाट मार्ग पर। इन घटनाओं के बाद अब सरगुजा पुलिस सक्रिय हो गई है और स्टंट करने वाले युवकों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है।
READ MORE : बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का विवादित बयान – कहा, “कांग्रेस ने नक्सलियों का किया दामाद जैसा स्वागत”
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन स्टंटबाजों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सतर्क रहें।
गौरतलब है कि सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ युवक अब भी लापरवाही बरतते हुए खुद की और दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं।