छत्तीसगढ़बड़ी खबरहेल्थ

रावणभाठा मैदान में लगा सब्जी बाजार, सरेआम उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

रायपुर। राजधानी के रावणभाठा (Rawanbhatha ) मैदान में सोमवार अल सुबह से थोक सब्जी बाजार     ( vegetable  market) लगा । 3 बजे से  सब्जी  बिकनी शुरू हो गई । ज्यादा भीड़ होने के कारण  यहां सरेआम  सोशल डिस्पेंसिंग की (social distancing   )  धज्जियां उड़ती  दिखाई दी।  जबकि साइंस कॉलेज मैदान ( science  college  ground ) में रोजाना लॉक डाउन  ( lock down ) और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ने के बाद रावणभाठा मैदान में बाजार लगाने का निर्णय लिया गया है।

व्यवस्था बनाने में  लगी  पुलिस

देर रात से ही रायपुर पुलिस ( police  ) की टीम व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। एक निश्चित दूरी पर थोक सब्जी विक्रेताओं को जगह दी जा रही है। बता दें कि साइंस कॉलेज मैदान में रोजाना हजारों की संख्या में लोग सब्जी खरीदने उमड़ रहे थे। देखा गया कि चिल्हर विक्रेता भी इस बीच सब्जी बेच रहे थे जिससे भीड़ को काबू करना आसान नही था। इससे सबसे ज्यादा खतरा कोरोना के संक्रमण का था। फिलहाल सुबह से पुलिस मुस्तैद है लेकिन देखने वाली बात होगी कि आगे किस प्रकार व्यवस्था बनाए रखी जाती है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close