रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, सीएम ने चुनाव में जीत दिलाने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए पार्टी के महापौर प्रत्याशी समेत सभी पालिका और नगर पंचायत और पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को जीताने आवाह्न किया है। रायपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं में चुनाव के लिए उत्साह भरा।
इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में रायपुर के चारो विधानसभाओं के कार्यकर्ता समेत आरंग, अभनपुर और धरसीवा विधानसभा के कार्यकर्ता भी शामिल थे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के सीएम विष्णुदेव साय के अतिरिक्त भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव , रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम , वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र रमेश बैस , रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल , रायपुर शहर की चारों विधानसभाओं के विधायक राजेश मूणत , सुनील सोनी , मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा शामिल हुए।
इसके अलवा आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहब, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू , प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव और संभाग प्रभारी पूर्व विधायक सौरभ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।