Advertisement
छत्तीसगढ़देशरायपुर

RAIPUR : शादी का झांसा देकर युवती से 5.38 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

 

रायपुर : राजधानी में एक युवती से शादी का प्रस्ताव देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को SECL का क्लर्क बताकर युवती को झांसे में लिया और नौकरी लगवाने के नाम पर 5.38 लाख रुपए की ठगी की। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

ऑनलाइन मिला शादी का प्रस्ताव, नौकरी का झांसा

रामकुंड निवासी हेमलता साहू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर 2024 में उसके पास एक ऑनलाइन विवाह प्रस्ताव आया। आरोपी ने खुद को मुकेश कुमार साहू, SECL में क्लर्क बताया और कहा कि वह उसकी भी नौकरी लगवा सकता है।

READ MORE : सिम्स अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल: डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, जांच की मांग तेज

 

पैसे लेने के बाद भेजा फर्जी चेक, फिर मोबाइल बंद

विश्वास में लेकर आरोपी ने 5 लाख 38 हजार रुपए हेमलता से वसूल लिए। जब काफी समय बाद भी नौकरी नहीं लगी, तो हेमलता ने पैसे वापस मांगे। आरोपी ने 27 जनवरी को एक फर्जी चेक की फोटो भेजकर पैसा लौटाने का भरोसा दिया, लेकिन पैसे नहीं मिले। इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया और फरार हो गया।

READ MORE : CG NEWS : शासकीय भूमि की अवैध बिक्री में पटवारी निलंबित, तहसीलदार को जांच के निर्देश

 

आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार रुपए बरामद

हेमलता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश कुमार साहू (निवासी कोरबा) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 25 हजार रुपए नगद भी जब्त किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close