छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दंतेवाड़ा में फूड पॉयजनिंग से एक नक्सली की मौत

दंतेवाड़ा। बस्तर में कोरोना की मार झेल रहे नक्सलियों को एक नई मुसीबत आ गई है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों नक्सली फूड पॉयजनिंग की चपेट में आ रहे हैं। इसकी सही इलाज नहीं होने से कई मौतें भी हुई है। इस बीच एक बड़े नक्सली नेता की बीमारी से मौत की खबर है। फूड पॉयजनिंग या कोरोना से मौत की पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा है कि कई बड़े नेता बीमार भी हैं।
जानकारी के मुताबिक माओवादियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के सेक्रेटरी और सीसीएम हरिभूषण की मौत की खबर आ रही है। नक्सली नेता की मौत की पुष्टि करते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मिनागट्टा गांव में 21 जून को फूड पायजनिग या कोरोना से मौत हुई है। खबर है कि विनोद, जयमाल, नंदू, राजेश जैसे माओवादी लीडर गंभीर रुप से बीमार हैं। दंतेवाड़ा एसपी ने कहा कि नक्सली संगठन कोविड के दौर में मुश्किल में हैं।
Advertisement