कांग्रेस विधायक दल ने बनाई सरकार को घरने की रणनीति

रायपुरः कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान विष्णुदेव सरकार को घेरने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत की मौजूदगी में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी समेत पार्टी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद थे।
किसान के मुद्दे पर आएगा स्थगन
पार्टी विधायक दल की बैठक में कांग्रेस ने धान खरीदी में किसानो को हो रही परेशानी पर स्थगन प्रस्ताव के माध्मय से सरकार को घेरने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। इसके अतिरिक्त कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर भी कांग्रेस की तरफ से स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी स्थगन, ध्यानाकर्षण, 139 की चर्चा और प्रश्नों के माध्यम से सरकार को घेरेगी।
संसद का असर भी दिखेगा
वैसे तो विधानसभा का शीतकालीन सत्र है। लेकिन विपक्ष के तेवर को देखते हुए शीतकालीन सत्र के भी हंगामेदार और गर्म रहने की उम्मीद है। विधानसभा में भी संसद के हंगामें का असर दिखेगा और सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच अलग अलग मुद्दे पर हंगामें के आसार है।