
रायपुरः पूर्व सीएम भूपेश बघले दोपहर एक बजे ईडी कार्यालय में बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगें। इसके लिए वे दोपहर एक बजे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचेंगे।
पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है। ईडी चैतन्य से शराब घोटाले में मिली राशि को लेकर पुछताछ कर रही है।
ईडी ने न्यायालय को बताया है कि उसके पास शराब घोटाले के पैसे चैतन्य बघेल तक पहुंचने और उसके निवेश के सबूत है। ईडी के वकील ने कोर्ट को बताया है कि शराब घोटाले के पैसे किस तरह से चैतन्य बघेल के पास पहुंचे और चैतन्य ने घोटाले की राशि को कहां कहा निवेश किया।
शराब घोटाले के अन्य आरोपियों ने भी चैतन्य बघेल के पैसे पहुंचाने की बात स्वीकार की है। आरोपियों से पुछताछ के आधार पर ईडी ने चैतन्य बघले को घोटाले की रकम पहुंचाने और उसके निवेश के जुड़े उससे जुड़े सबूत ईडी ने इकठ्ठा किए हैं।