खेलदेश-विदेश

IPL-12: KXIP से RCB की टक्कर, कब और कहां देखें LIVE स्ट्रीमिंग

बेंगलुरु . रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 42वां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरेगी.

RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में एक रन से हराया और वह इस लय को कायम रखना चाहेगी. पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी ने एक रन से जीत दर्ज की जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा. विराट कोहली की टीम अब आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी.

बड़ा स्कोर बनाने की जुगत

एबी डिविलियर्स और कोहली बल्ले से उतने सफल नहीं रहे और अब बड़ा स्कोर बनाने की जुगत में होंगे. पंजाब के खिलाफ पहले चरण के मैच में डिविलियर्स ने नाबाद 59 और कोहली ने 67 रन बनाए थे. डेल स्टेन के आने के बावजूद गेंदबाजी आरसीबी की कमजोर कड़ी बनी हुई है. पिछले मैच में ही धोनी ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उमेश यादव के आखिरी ओवर में 25 रन बना लिए. वह सिर्फ एक रन से चूक गए जब विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने शार्दुल ठाकुर को रन आउट कर दिया.

यह इस सत्र में दस मैचों में आरसीबी की तीसरी जीत थी. कोहली एंड कंपनी इस सत्र में पंजाब के खिलाफ एक और जीत दर्ज करना चाहेगी जो दस अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है. आर अश्विन की टीम को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दो रन से हराया था.

अब क्रिस गेल, केएल राहुल और डेविड मिलर आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. मोहम्मद शमी और अश्विन पंजाब के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अंकित राजपूत, सैम कुरेन, हार्डस विल्जोन और एंड्रयू टाय पंजाब की गेंदबाजी को गहराई देते हैं.

मैच की पूरी जानकारी

यह मुकाबला बुधवार (24 अप्रैल 2019) को खेला जाएगा, यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.IPL 2019: KXIP vs RCB के बीच मैच किस समय शुरू होगा?यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.कौन सा टीवी चैनल KXIP vs RCB मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close