Advertisement
छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की पत्रकारवार्ता, बस्तर संसदीय सीट में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट

दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा कर दी गयी है। इसके साथ ही आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार राज्य में तीन चरणों मे चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर संसदीय सीट में चुनाव होगा। जिसमे 18 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित होगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च होगी। 28 मार्च तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 11 अप्रैल को मतदान होगा जिसकी गणना 23 मई को की जायेगी।

बस्तर संसदीय क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में कुल 273 मतदान केंद्र जिसमे 157 अतिसंवेदनशील 85 संवेदनशील व 31 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं। व जिले में 5 मतदान केंद्रों को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। 05 आदर्श मतदान केंद्र व 01 मतदान केंद्र दिव्यांगजनां के लिये बनाया गया है। जिले के 187879 मतदाता 11 अप्रैल के निर्वाचन में अपने सांसद का चुनाव करेंगे। जिसमे 89507 पुरूष व 98372 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने सांसद का चुनाव करेंगे। इस बार जिले में 2728 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव की वजह से लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी है। चुनाव के दौरान मतदाताओं का पूरा ख्याल व सहयोग किया जाएगा। गर्मी को देखते हुए केंद्रों में इंतजाम किए जाएंगे। हथियारों को जमा करने का निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

यदि कोई मंत्री निर्वाचन कार्य से भ्रमण करते हैं, तो उनके साथ शासकीय कर्मचारी नहीं जाएंगे। इसके अलावा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता चार लोगों के ऊपर लागू होगी, पार्टी, नेता, कैंडिडेट व अधिकारियों के ऊपर। जिले में सफलता पूर्ण मतदान कराया जाएगा। नेत्रहीन, विकलांग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी ईवीएम में दिकत्त न आये। अगर मतदान के दौरान मशीन खराब होता है, तो उसे तुरंत रिप्लेस किया जाएगा।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close