
रायपुर। राजधानी के देवपुरी इलाके में हुए हत्या मामले में पुलिस ने भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी के बेटे किशोर भोजवानी को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किशोर की कार से ही फरार हुए थे। ऐसे में अब उनसे आरोपियों की ठिकाने की जानकारी ली जा रही है।
बता दें रायपुर के देवपुरी स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में मनोज भालाधरे नाम के शख्स ने लिफ्ट लगाने का काम किया था। लिफ्ट में खराबी आने की वजह से दिलीप रहेजा नाम के कारोबारी ने रिपेयरिंग के लिए मनोज को बुलवाया था। आरोप है कि यहां दिलीप के दो बेटों ने मनोज से लड़ाई की और लाठी-डंडों से पीटाई कर दी और उसे एक अस्पताल के बाहर छोड़ कर लोग फरार हो गए।
मामले में बताया जा रहा है कि भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी के बेटे किशोर भोजवानी के नाम पर रजिस्टर थी। सीसीटीवी से इस कार के इस्तेमाल का पता चलते ही पुलिस किशोर भोजवानी और उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।