
दुर्ग। कॉलेज में छात्राओं के दो गुट के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राओं के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है।
दरअसल, यह वीडियो दुर्ग के साइंस कॉलेज का बताया जा रहा है। दो दिन पहले बीकॉम के फर्स्ट ईयर एवं सेकेंड ईयर के छात्राओं के बीच आपस में विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, छात्राओं ने एक दूसरे के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया, इतना ही नहीं हाथ पैर और डंडे भी चलना शुरू हो गए। इस घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब इन्टरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसकी सूचना कॉलेज के प्राचार्य को हुई तो मारपीट करने वाली छात्राओं के परिजनों को बुलवाकर उन्हें समझाईस दिया गया, जिसके बाद छात्राओं ने माफी मांग कर विवाद को शांत कराया गया।
Advertisement