छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 53 ASI का प्रमोशन, सब इंस्पेक्टर रैंक के पद पर करेंगे ड्यूटी, नए जगहों पर पोस्टिंग का आदेश अलग से होगा जारी…

छत्तीसगढ़ मेंआज यानि 3 सितम्बर को 53 ASI के सब इंस्पेक्टर रैंक पर प्रमोशन के आदेश जारी हुए है । पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) अशोक जुनेजा ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, फिलहाल प्रमोटेड इन सब इंस्पेक्टर्स को वर्तमान पदस्थापना की जगह पर ही ड्यूटी करनी होगी। नई जगह पर पोस्टिंग के लिए अलग आदेश जारी होगा। जारी आदेश के लिस्ट कुछ इस प्रकार है…
आखिर कब खत्म होगा आदमखोर भेड़िया का आतंक, देर रात 6 साल की बच्ची का पकड़ा गला..
Advertisement