कोरोना संकट के बीच प्रदेश में 25 हजार बेड की होगी व्यवस्था

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 157 कोविड केयर सेंटर्स में 18 हजार 598 बिस्तरों की व्यवस्था है।
राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड केयर सेंटर) में बिस्तरों की त्वरित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 29 विशेषीकृत कोविड-19 अस्पतालों में 3384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है।
प्रदेश में संक्रमित 10 हजार के करीब, एम्स में एक की मौत
छत्तीसगढ़ में संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मरीजों की संख्या 9608 हो गई है। रायपुर में सोमवार को भी दो मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। सेंट्रल जेल में जहां एक कैदी की मौत हुई है, वहीं एम्स में भर्ती एक मरीज ने दम तोड़ा है।