
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोंटा और भेज्जी पुलिस, डीआरजी और सीआरपीएफ की 218 व 219 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो नक्सली इनामी हैं, जिनमें एक पर 2 लाख और दूसरे पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
कोंटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दोनों इनामी नक्सली वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर फायरिंग की वारदात में शामिल थे। साथ ही ये वर्ष 2024 में गंगराजपाड़ के ग्रामीण ताती बुधरा की हत्या की घटना में भी संलिप्त रहे हैं।
वहीं भेज्जी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अन्य नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ये नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की षड्यंत्रपूर्वक योजना बना रहे थे।
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई सटीक सूचना के आधार पर अंजाम दी गई और इससे क्षेत्र में सक्रिय कोंटा एरिया कमेटी को एक बड़ा झटका लगा है। पुलिस का कहना है कि आगे भी नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा।