big breakingछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
Big Breaking : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव गिरफ्तार, SIT गठित

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव को रायपुर पुलिस ने फॉर्मल रूप से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप है। इस मामले में दर्ज एफआईआर के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
हाल ही में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम ने केके श्रीवास्तव को भोपाल के एक निजी होटल से हिरासत में लिया था। इसके बाद रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 1 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पूरे मामले की गहन जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। आरोपी से पूछताछ कर अन्य जुड़ावों और लेन-देन की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल तेलीबांधा थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Advertisement