छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा हैं साथ

दिल्ली।  राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chiefminister Bhupesh Baghel )और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (State Congress Incharge P L Punia) रविवार की शाम 5 दिल्ली सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के साथ मुख्यम़ंत्री बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनिया गांधी से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा करने पहुंचे हैं। इस दौरान वे अपनी पसंद के उम्मीदवारों की सूची आलाकमान सोनिया गांधी को सौंप सकते हैं।

आईटी के छापे की भी देंगे जानकारी:

बताया तो ये भी जा रहा है कि इसके साथ ही बघेल छत्तीसगढ़ में जारी आईटी छापा की जानकारी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। इस पूरे मसले पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से क्या कदम उठाए गए, सरकार का इस मामले में स्टैण्ड क्या है इस बारे में रिपोर्ट देंगे।

सोनिया गांधी से मिलने का कार्यक्रम था तय:

दिल्ली रवाना से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में पत्रकारों से कहा था कि केंद्र सरकार राज्य में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। राज्य सरकार के खिलाफ महौल बनाने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार राज्य सरकार के खिलाफ राजनीति से प्रेरित कदम उठा रही है। हम केंद्र सरकार के राजनीतिक हथकंडे से डरने वाले नहीं हैं। इस पूरे मामले से राष्ट्रीय नेतृत्व को हम अवगत कराएंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि राज्यसभा चुनाव पर चर्चा होगी।

सीएम के इंतजार में तमाम लोग:

इधर छत्तीसगढ में लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं।  ढाई करोड लोगों के मुखिया राज्य की अफसरशाही और व्यवसाइयों को उबारने के लिए दिल्ली से कौन सी संजीवनी बूटी लेकर आते हैं? उनकी यह संजीवनी अपना सबकुछ खो चुके लोगों के लिए कितनी कारगर होगी ?

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close