देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

फ्लोर टेस्ट के पहले ही गिरी मध्य प्रदेश सरकार

 

भोपाल।  मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chiefminister Kamalnath )  ने राज्यपाल लालजी टंडन (Governer Lalji Tondan) को अपना इस्तीफा (Resignation ) सौंप दिया है।  इससे पहले  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक पत्रकार वार्ता में अपने 15 माह के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा हुआ बताया। इसके बाद वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषणा  कि वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं ।इसके बाद  मुख्यमंत्री कमलनाथ वहां से सीधे राजभवन पहुंचे , जहां 1:00 बजे उनके मिलने का समय मुकर्रर हुआ था । उसके बाद उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया । इसके साथ मध्यप्रदेश में 15 महीने से चली आ रही कांग्रेस की सरकार  ( congress govt.) गिर गई।

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर  टेस्ट का दिया था आदेश

सुप्रीम कोर्ट (Suprime Court )  20 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था । आज  2:00 बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor test ) होना था । इसको लेकर दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई थी । राजनीति के माहिर खिलाड़ी कमलनाथ ने समय से पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया।

भाजपा पेश कर सकती है सरकार बनाने का दावा

कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के सामने पेश कर सकती है।  दूसरी स्थिति निर्मित हो सकती है मध्यावधि चुनाव की । ऐसे में अब देखना यह होगा कि आगे की कौन सी प्रक्रिया अपनाते हैं ?

 पुत्र मोह के लिए सरकार की बलि

मध्य प्रदेश की कांग्रेसी सरकार असल में पुत्र मोह की बलि चढ़ गई ।  इसके दो ही किरदार रहे पहले कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह।  इन दोनों नेताओं को एक ही भय अंदर ही अंदर खाए जा रहा था कि उनके बाद उनके बेटों को पार्टी में वह सम्मान नहीं मिल पाएगा। जो उन्हें मिलना चाहिए ।क्योंकि यह सारा सम्मान तो ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया बटोर ले जाएंगे।  ऐसे में इनके सामने बस एक ही विकल्प था।  दोनों नता पुत्रों के भविष्य को बनाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया  को किनारे किया जाए । इसीलिए यह सारा कुचक्र रचा गया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close