छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

ट्रेनी आईपीएस को देख लेने की धमकी के बाद सीएम से शिकायत की धौंस दिखा रहीं कसडोल विधायक

धरने में समर्थकों ने मचाया उत्पात तो ट्रेनी आईपीएस ने किया ताकीद सुनते ही भड़कीं कसडोल एमएलए

रायपुर । बलौदाबाजार के सोनाडीह स्थित सीमेंट प्लांट के गेट पर धरने पर बैठी कसडोल विधायक (Kasdol MLA) शकुंतला साहू की ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा से हुई बहस अब सियासी रंग पकड़ने लगी है। ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा (Trainee IPS Ankita Sharma) को देख लेने की धमकी देने के बाद अब वे इसकी शिकायत सीएम (Chief Minister) भूपेश बघेल से करने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि जैसे ही अमेरिका दौरे से सीएम भूपेश बघेल वापस आएंगे उनसे ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा की शिकायत करेंगी। ऐसे में देखना होगा कि इस पर मुख्यम़ंत्री क्या कार्यवाही करेंगे। वैसे पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो चुका है।

क्या है पूरा मामला:

दरअसल, 10 फरवरी को सीमेंट प्लांट सोनाडीह में शटरिंग खोलते समय मजदूर कौशल साहू (36) बुरी तरह घायल हो गया था। उसकी उपचार के दौरान रायपुर के निजी अस्पताल में बुधवार दोपहर मौत हो गई। इस पर कंपनी प्रबंधन ने मजदूर के परिवार को 50 हजार रुपए अंत्येष्टि के लिए और मुआवजा राशि के रूप में साढ़े 9 लाख रुपए मृतक के पुत्र, पत्नी एवं पुत्री के नाम पर फिक्स डिपाॅजिट करवा दिए। अचानक मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। कसडोल विधायक शकुंतला साहू समर्थकों के साथ कंपनी के गेट पर पहुंचकर धरने पर बैठ गईं।

विधायक के समर्थकों को गेट हिलाने से रोका तो हुआ बवाल:

तनावपूर्ण माहौल में समर्थक कुछ बेकाबू हुए तो कंपनी का गेट ही जोर-जोर से हिलाने लगे। इस पर ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा ने समर्थकों को चेताया कि ऐसा कुछ मत करिए जिससे पुलिस कर्मियों को चोट लग जाए। ध्यान रहे कि पुलिस कर्मियों को चोट नहीं लगनी चाहिए। इस पर कार्यकर्ताओं ने शकुंतला के सामने जाकर आईपीएस के खिलाफ शिकायती लहजे में बात कही। इसके बाद विधायक साहू और आईपीएस के बीच जमकर बहस होने लगी। विधायक साहू ने समर्थकों से अपशब्दों का प्रयोग करने पर आईपीएस से आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि आपकी जितनी औकात है हम दिखा देंगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वॉयरल:

वहीं, महिला आईपीएस अंकिता शर्मा ने कहा कि मैंने कोई अपशब्द नही कहा है। बस इतना ही कहा है कि मेरे पुलिस कर्मियों को चोट नहीं लगनी चाहिए। जहां तक औकात की बात है तो मेरी औकात की तो आप बात ही मत कीजिए। आपको जिससे भी शिकायत करनी है कर दीजिए। मामले को तूल पकड़ता देख एसडीओपी राजेश जोशी और कोतवाली निरीक्षक विजय चौधरी ने जैसे-तैसे शांत कराया। मामले ने शांत होते हुए भी शहर व सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा का रूप ले लिया।

पुलिस अधिकारियों ने मामले को कराया शांत:

मामले की जानकारी होते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। इसके बावजूद भी विधायक शकुंतला साहू का क्रोध शांत नहीं हुुआ है उन्होंने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे से वापस आते ही इसकी शिकायत वे करेंगी। सामने ही बजट सत्र शुरू होने वाला है ऐसे में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम काफी व्यस्तताओं वाला होगा। ऐसे में देखना ये होगा कि इस मामले पर सीएम क्या कार्रवाई (Proceedings) करते हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close