छत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

भाजपाइयों ने बलिदान दिवस पर मुखर्जी को याद किया, प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दी श्रद्धांजलि

मनेंद्रगढ़। भारतीय जनता पार्टी मंडल मनेन्द्रगढ़ द्वारा स्थानीय मुखर्जी वाटिका में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में मंडल अध्यक्ष तपन मुखर्जी द्वारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पित कर हुआ।

इस अवसर पर भाजपा के मंडल महामंत्री अधिवक्ता आशीष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक शिक्षाविद,चिंतक और जन संघ के संस्थापक थे,उन्होंने लोगो को जागृत करने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश्वर मिश्रा ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमेशा शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उनके पदचिन्हों पर चल कर शिक्षित समाज की स्थापना हो सकती है। उन्हें पता था कि शिक्षित होकर विश्व में कहीं भी परचम लहराया जा सकता है, सबका साथ सबका विकास उनकी ही सोच थी।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से जे.के.सिंह, लखनलाल श्रीवास्तव, कमल केजरीवाल, आशीष सिंह, जमील शाह, समयलाल गुरुजी, गुरुचरण सिंह कालरा, राहुल सिंह, सराफत अली, अनुपमा निशि, श्रीमती ज्याकर, अलका गांधी, प्रवीण सिंह, माहेश्वरी सिंह, सुनैना विश्वकर्मा, संध्या वाघटकर, मीनू सिंह, अजीमुद्दीन अंसारी, दिनेश गुप्ता, संदीप दुआ, दिलीप नायर के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close