प्रदेश में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े वाले मामले में अब खुद सनी लियोनी का बयान सामने आया है, अभी तक इस योजना की दसवीं किस्त जारी हो चुकी है. बीते दस महीने से बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम का गलत इस्तेमाल कर महतारी वंदन योजना के जरिए एक शख्स किस्त उठा रहा था. कथित आरोपी ने अब तक सनी लियोनी के नाम पर अपने अकाउंट में कुल दस किस्त का लाभ लिया है. जैसे ही सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मच गया. अब इस मुद्दे पर खुद बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरे नाम और पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया. यह दुर्भाग्यजनक है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना घटी है. महतारी वंदन योजना के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया जाता है. इसमें फर्जीवाड़ा किया जाना गलत है.
महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई महतारी वंदन योजना का कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर हैं. मैं इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करती हूं. इसके साथ ही मैं यह यकीन दिलाती हूं कि जो भी जांच ऐजेंसी इसमें जांच करेगी. मैं उसका पूरी तरीके से सहयोग करूंगी. जांच एजेंसी में जो भी सहयोग होगा मैं करूंगी -सनी लियोनी, बॉलीवुड अभिनेत्री..
छत्तीसगढ़ के इतने हजार श्रमवीरों को मिले 48 करोड़ 82 लाख रूपए !