राजनांदगांव में अजीब मामलाः महिला पार्षद के हाथ में चिपक रहा लोहा और स्टील, कलेक्टर बोले-वैक्सीनेशन से संबंध नहीं

राजनांदगांव। जिले में नासिक जैसा ही एक मामला आया है। अनुपम नगर निवासी पार्षद सुनीता फड़नवीस के बाएं हाथ में सिक्के और चम्मच चिपक रहे हैं। यह देखकर पार्षद और उनके पति अशोक फड़नवीस ने आशंका जताई कि कहीं वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद तो ऐसा नहीं हो रहा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तत्काल सीएमएचओ डॉ.मिथलेश चैधरी को पार्षद के घर पर जांच टीम भेजने के निर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बीएल कुमरे पार्षद के घर पहुंचे। यहां उन्होंने ने भी देखा कि पार्षद के हाथ में सिक्के सहित लोहे के अन्य सामान चिपक रहे थे। इसे देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्य में पड़ गए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे ने यह सब देखने के बाद बताया कि प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला लग रहा है पर यह वैक्सीन से जुड़ा नहीं है। पसीने या फिर अन्य कारणों से ऐसा हो रहा होगा। इधर महिला पार्षद के पति फड़नवीस का कहना है कि उनकी पत्नी के शरीर में चुंबकीय प्रभाव एक्टिव हुआ है तो कुछ तो परेशानी है। इसे गंभीरता से लेकर उपचार कराएंगे। बहरहाल इस तरह का मामला पहली बार होने से यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।