
रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बिलासपुर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य विधानसभा में सरकार को निर्देशित किया कि वे बिलासपुर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर विधानसभा को अवगत कराए।
विधानसभा में आज अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व सदस्य डॉ. देव चरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस बात पर आपत्ति जताई कि विधानसभा सत्र आहूत होने से पूर्व स्वर्गीय मधुकर की मौत हो गई थी। लेकिन बिलासपुर कलेक्टर ने समय पर जानकारी विधानसभा को उपलब्ध नहीं कराई जिससे सदन में दुबारा आज श्रद्धांजलि देने की जरूरत पड़ी। अजय चंद्राकर ने कहा कि जुलाई महीने में भी ऐसा हुआ था जिसके बाद आसंदी द्वारा राज्य सरकार को निर्देश दिया गया था कि दिवंगत सदस्यों की जानकारी सम्बंधित जिलों के कलेक्टर समय पर विधानसभा को दें।
राज्य सरकार के निर्देश के बाद भी कलेक्टर द्वारा विधानसभा को जानकारी नहीं दी गई। अजय चंद्राकर ने पूरे मामले पर आसंदी की व्यवस्था चाही।
अजय चंद्राकर की व्यवस्था की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा के निर्देशों का पालन न होना अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार बिलासपुर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर विधानसभा को अवगत कराए।