खेलबड़ी खबर

न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

5 मैचों की सीरीज के हर मैच में जड़े धुआंधार 50 रन

नई दिल्ली । न्यूजीलैंड (New Zealand) में  साउथ आफ्रीका से हो रहे टी 20 मैचों की सीरीज में कीवी महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। न्यूजीलैंड टीम की कप्तान Sophie Devine ने तूफानी शतक जड़ा। सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे अभी तक किसी महिला क्या पुरुष खिलाडी ने भी नहीं बनाया था। सोफी डिवाइन ने 5 मैचों में लगातार 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड बनाया है। मेजबान न्यूजीलैड की महिला टीम ने 5 मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज 3 1 से अपने नाम कर लिया।

कैसे बना विश्व रिकार्ड

दरअसल, साउथ अफ्रीका वुमेंस टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम की कप्तान Sophie Devine ने तूफानी शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने लगातार 5 मैचों में 5 फिफ्टी प्लस रन की पारियां खेली हैं। यही वो वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो सोफी डिवाइन ने अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सोफी डिवाइन दुनिया की पहली ऐसी क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने लगातार 5 पारियों में 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने महिला खिलाड़ियों का तो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा ही है, साथ ही साथ पुरुष क्रिकेटरों का भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

आइसीसी ने ट्विटर हैंडल पर दी खबर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने भी इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है और लिखा है कि सोफी डिवाइन T20I मैचों में लगातार 5 बार fifty-plus का स्कोर कर चुकी हैं और वे दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। कोई महिला क्या पुरुष खिलाड़ी भी इस फीट को अचीव नहीं कर पाया है।

2 पुरुष खिलाडी 4 मैचों में जड़े थे 50

गौरतलब है कि अब तक सिर्फ दो पुरुष खिलाड़ी लगातार चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 या इससे ज्यादा रन जड़ पाए थे, लेकिन सोफी डिवाइन ने लगातार 5 पारियों में ये कमाल किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज टीम के खतरनाक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 4-4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की हर पारियों में 50 या इससे ज्यादा रन बनाए थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close