- भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान अगले मुख्यमंत्री होंगे । यह जानकारी भाजपा के जानकार सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को राजभवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। राजभवन में इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। इस मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
बैठक में चुने जाएंगे विधायक दल के नेता
- सोमवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की एक बैठक होगी । इसमें शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद शिवराज सिंह एम राज्यपाल के सामने अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। तब जाकर शुरू होगा उनका शपथ ग्रहण समारोह ।
चौथी बार शिवराज सरकार
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का यह चौथा कार्यकाल होगा जो सोमवार की शाम से ही शुरू हो जाएगा। सोमवार की शाम को एक शादी समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राजभवन में शुरू हुई तैयारियां इधर जैसे ही शिवराज के शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट तेज हुई। राजभवन में भी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं । जो इस तरफ साफ इशारा कर रही हैं कि आज ही मध्य प्रदेश के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
भाजपा नहीं लेना चाहती है रिस्क
भारतीय जनता पार्टी के जानकार सूत्रों ने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, क्योंकि कई दल मिलकर इस बार सरकार बनाएंगे । तो वही सामने 16 सीटों पर चुनाव होने हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है।