
कोरबा। जिले के ऊर्जा नगर क्वार्टर नंबर – 7 में SECL कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपियों ने घर में घुस कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक जगजीवन रात्रे (36 वर्ष) SECL गेवरा में कैटेगरी-1 में पदस्थ था। मंगलवार रात करीब 2 बजे अज्ञात लोग घर में घुसे। आवाज सुनकर जगजीवन ने दरवाजा खोला, उन्हें घर के अंदर बैठाया और पानी मांगने पर किचन में पानी लाने भी गया। पत्नी ने पूछा कि इतनी रात में कौन लोग उनके घर आए हैं, तब उसने पत्नी को उन्हें अपना दोस्त बताया। जगजीवन पानी की बोतल ले ही रहा था कि युवक किचन में घुस आए और धारदार हथियार से हमला कर जगजीवन रात्रे को मौत के घाट उतार दिया।
पति की हत्या होता देख घबराई पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर बेडरूम में भाग गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इधर हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या की बाद घबराई पत्नी ने घटना की सूचना उसने दीपका थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद है।