छत्तीसगढ़बड़ी खबर

पखांजुर बाजार में अधिकारियों ने लोगों को किया कोरोना से जागरूक

इलाके को किया सैनिटाइज लोगों को निशुल्क बांटे मास्क

पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट

पखांजुर। पखांजुर बाजार (pakhanjur market) व सभी वार्डो में कोरोना वायरस (Corona virus)  के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी वॉलिंटियर्स अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लोगो को कोरोना से बचने के लिए सोशल कम्युनिटी डिस्टेंस ( social community distance) बनाकर रहने की अपील की। लोगों को बार -बार साबुन से हैंडवाश (hand wash)करने के अलावा मास्क ( mask)का उपयोग करने को कहा ।

ये अधिकारी रहे मौके पर मौजूद

विकासखण्ड उपसमिति इंडियन रेडक्रॉस सोसाययी सचिव डॉ डीके सिन्हा बीएमओ पखांजुर की अध्यक्षता एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निशा नेताम मंडावी , तहसील प्रधान अधिकारी पखांजुर शशि शेखर मिश्रा ,थाना प्रभारी पीडी चंद्रा के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी प्रकाश कुमार पोद्दार व रेडक्रास वॉलेंटियर सदस्य शिक्षक जीडी जैन ,गुरुदास सरकार , आयरी मिस्त्री, सुप्रिया हाडली व ग्राम पंचायत छोटे कापसी सरपंच सुखदेव सलाम की निगरानी में टीम ने कापसी बाजार व ग्राम के सभी वार्डो को कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सेनिटाइज किया गया।

दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए काम

यूथ वालेंटियर्स बाजारों में दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए काम कर रहे हैं ताकि एक जगह भीड़ इकट्ठी न हो सके। गांव भ्रमण कर लोगों को घर पर रहकर लॉक डाउन (lock down)  का पालन करने को कहा, बाहरी व्यक्तियों के गांव में पहुंचने पर गांव वालों के साथ सतत निगरानी रखने को कहा । पखांजुर के बैकुंठपुर पीवी 125 में रेडक्रास वॉलेंटियरो ने निः शुल्क मास्क का वितरण कर लोगो को स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पालन करने को कहा । घरों के दीवारों में ,कोरोना को भगाना है जड़ से मिटाना है नारा लिखाकर लोगो को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक रहने की अपील की ।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close